deepak sharma



उदास शाम किसी रंग में ढली तो है

तुम तो नहीं हो

दिल में तेरी खलबली तो है

हर कोशिश की है मैंने तुम्हे मानाने की

मेरी कोशिश में कोई कमी तो है

मेरे खुदा तू ही कोई रास्ता दिखा

हर तरफ यह अँधेरा क्यूं है

कहता हूँ अब तुम्हारी ज़रुरत नहीं है

फिर क्यूं मेरी आँखें तुझे डूंडती

आज भी शाम उदास थी तेरे बिना

बैठा रहा सोचता रहा

याद आता है सब

भूल नहीं पता हूँ कुछ

आज फिर जाम लिया

आज फिर दिल को समझाया

सोचा याद नहीं आयोगी तुम

पर ये क्या

तुम बहुत याद आई

कैसे भूलू तुम्हे

अब तुम्हे ही बताना होगा

इस दर्द की दवा

तुम्हे ही कर के जाना होगा

3 Responses
  1. प्रियतमा की याद ही तो उदास बना देती है शामे..........बहुत ही सुन्दर ....पढकर मेरी शाम आज उदास सी हो गई ..........इस दर्द की वाकई मे कोई दवा है क्या?


  2. shama Says:

    केवल रचना की नही , मै तो उसके साथ लगी तसवीर की भी कायल हो गयी ..!

    इस चित्र को कभी ज़रूर अपने fiber art के सहारे एक भित्ती चित्र में तब्दील करना चाहूँगी ...

    http://kavitasbysham.blogspot.com

    http://lalitlekh.blogspot.com

    http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    http://fiberart-thelightbyalonelypath.blogspot.com

    Mere any blog links in blog pe milhee jayenge...aapka intezaar rahegaa...aapki ek rachnaa jo kabhi tippanee ke roopme mujhe bhejee thee, mere "kavita" blog pe sanjo ke rakhee hai..!


  3. Unknown Says:

    आप ऐसे ही कविताये लिखा करूँ बहुत दर्द है इन कविताओं मैं


Post a Comment